मोहम्मद नईम
जयपुर, के चाकसू स्तिथ मानवता फाउंडेशन जयपुर द्वारा व चाकसू नगरपालिका गवर्मेन्ट अस्पताल के डॉक्टर नारानियाँ के सफल प्रयास व सकरात्मक सोच से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शुभअवसर पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे समाजसेवी समीर मलिक द्वारा 41वां रक्तदान का संकल्प भी पूरा हुआ मानवता फाउंडेशन की टीम ने समाजसेवी समीर मलिक को माला पहनकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया समाजसेवी मलिक ने सभी का आभार प्रकट भी किया