जयपुर,, के SMS मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने गुरुवार सुबह सुसाइड का प्रयास किया PG गर्ल्स हॉस्टल के रूम में महिला रेजीडेंट ने जहर खाया तबीयत बिगड़ने पर उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है मेडिकल ICU में उसका इलाज चल रहा है SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस मेडिकल सूचना पर हॉस्पिटल पहुंच गई है पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर साथी रेजीडेंट डॉक्टर्स से पूछताछ कर रही है SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली नितिका (26) ने सुसाइड का प्रयास किया है वह राजापार्क स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। नितिका थर्ड ईयर स्टूडेंट है। वह जेके लोन हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी सुबह करीब 8 बजे उसने हॉस्टल के रुम में जहर खा लिया तबीयत बिगड़ने पर साथी रेजीडेंस महिला डॉक्टर्स में हंगामा मच गया हॉस्टल वर्क्स के साथ मिलकर रेजीडेंस ने नितिका को SMS हॉस्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती कराया नितिका की हालत गंभीर होने पर मेडिकल ICU में इलाज चल रहा है पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में थी SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस मेडिकल सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची SHO नवरतन धोलिया का कहना है कि नितिका बेसुध हालत में है। जिसके कारण उसके बयान भी नहीं लिए जा सकते हॉस्टल में साथ रहने वाली महिला रेजीडेंट डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है अभी तक पता नहीं चल सका है नितिका ने कौन-सा जहर खाया है और क्यों खाया है पूछताछ में सामने आया है कि नितिका पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी