मोहम्मद नईम

जयपुर,, को मदरसा जामिया तैयबा के अंदर सर सैयद अहमद खान की जयंती का प्रोग्राम बहुत ही शानदार तरीके से किया गया जिसकी शुरुआत कुराने करीम की तिलावत से की गई प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉक्टर आजम बाग साहब ने की  और शकील जयपुरी साहब ने प्रोग्राम को बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित किया प्रोग्राम में आज उर्दू टीचर्स को भी सर सैयद अवार्ड दिया गया और इनके अलावा कुछ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को भी सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया गया आए हुए सभी मेहमानों ने अपने-अपने ख्यालात में सर सैयद अहमद खान की जिंदगी पर रोशनी डाली प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर आजम बैग साहब ने कहा कि अपनी शादियों में कम खर्च कर लो अपने घरों के खर्च कम कर लो लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाओ और मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों को कहा कि जो बच्चे 12th क्लास में लड़की 70% और लड़के 80% लेकर आए तो उनके लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो भी कोर्स करना चाहे मैं उसका पूरा खर्चा उठाऊंगा और *अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी* में एडमिशन कराऊंगा और डॉक्टर आजम बैग साहब ने प्रोग्राम में ही मदरसा जामिया तैयबा के बच्चों से कुछ सवालात किये और उनके सही जवाब देने पर 4 बच्चो को ₹500 का इनाम दिया तो अल्लाह का शुक्र है 4 बच्चो ने इनाम हासिल किया और प्रोग्राम में जिन बच्चों ने हिस्सा लिया था उन सभी बच्चों को रजिया सुल्ताना मैडम ने अपनी जानिब से एक एक किट इनाम में दिया गया, प्रोग्राम में जनाब नाजीमुद्दीन साहब अमीरे जमात हिंद राजस्थान, और डॉक्टर आजम बैग साहब, डॉक्टर नासिर साहब, डॉक्टर शौकत साहब, डॉक्टर निसार अहमद,और सिद्दीक अहमद साहब, और अमीन कायमखानी, रजिया सुल्तान, नसीम बानो,अब्दुल कलाम, मोहसिन खान, रियाज मोहम्मद् ,और प्रोफेसर रफीक अहमद, टोंक से आए और पत्रकार हमारे भाई अब्दुल रहीम, फरहान इसराइली, हाफिज अबरार अहमद, और मोहम्मद शाहरुख,  और मदरसा जामिया का समस्त स्टाफ् प्रोग्राम में शरीक रहे आखिर में मदरसा जामिया तैयबा के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया