सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हिसार जयपुर पैसेंजर ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर मृतक एवं आरोपीगणों के मध्य विवाद हो गया एवं ट्रेन के जगतपुरा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचन के बाद मृतक जगतपुरा उतरने पर मृतक पैदल – अपने कार्यालय जाने लगा तो आरोपीगणों ने अपने 3-4 साथियों को पहले ही स्टेशन पर बुला लिया मृतक के प्लेटफार्म से नीचे उतरते ही उन आरोपीगणों ने मृतक के साथ मारपीट कर दी और मृतक के सिर पर लकड़ी से वार किया जिससे मृतक की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हत्या जैसे जघन्य अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते ज्ञानचन्द यादव पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में एवं श्रीमती सुमन चौधरी अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजय शर्मा एसीपी मालवीय नगर के निर्देशन में अपराधियों की दस्तयावी एवं साक्ष्य संकलन हेतु टीमों का गठन किया गया (टीम के सदस्य) अरविन्द सिंह चारण थानाधिकारी थाना जवाहर सर्किल, लक्ष्मीनारायण पु.नि. डीएसटी पुलिस टीम मदरूप, फूलचन्द, ईश्वर चन्द,बाबूलाल, राजेश कुमार, हरिओम,शान्ति लाल, प्रेमशंकर, चालक टीमों द्वारा की गई कार्यवाही छोटी से बात को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने से समाज के लोगो में भय फैलाने होने पर तथा घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए,घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिम अज्ञात होने पर घटना स्थल पर सवारियों से पूछताछ करते हुए, सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अपराधियों के रूट के बारे में जानकारी प्राप्त कर तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर वारदात का खुलासा किया अपराधी हेमराम मीणा व अन्य की तलाश जारी है