मोहम्मद नईम

कोटा,मे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह राधिका रिसोर्ट थेकडा रोड कोटा मे  आयोजित किया गया जिसमें समाज की 51प्रमुख प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें समाजसेवी समीर मलिक को भी  मोमेंटो देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि त्रिलोक जामवाल विधायक प्रवासी कोटा संभाग, कार्यक्रम के अध्यक्षता मोर्चा  प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, ने की इस अवसर पर मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली भाटी, डॉ. मजीद मलिक कमांडो,एम. सादिक खान, भाजपा कोटा शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी, भाजपा कोटा देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर, निजामुदीन बबलू, हेमंत विजयवर्गीय, बद्रीलाल गोचर, कमाल बाबर, मुराद शेख, फारूक राणा,साहिल मिर्जा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे