अलवर – पवन छाबड़ा /पुरषार्थी समिति जिला अलवर के तत्वाधान में शहर के कंपनी बाग रोड स्थित मंगल परिणय में पुरषार्थी प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं जिन्होंने  10 वीं 12 वीं में ज्यादा अंक प्राप्त किए ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामगढ़ ज्ञानदेव आहूजा अतिविशिष्ट अतिथि हर्ष त्रेहान प्रबंध निदेशक अपनाघर शालीमार विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख रमन गुलाटी व पूर्व नप सभापति अशोक खन्ना गोविंदराम मंगलानी श्लोक सिंह रोशनलाल बक्शी रहे पुरषार्थी समिति जिला के अध्य्क्ष कुलदीप कालरा ने बताया कि सम्मान समारोह के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को सामने लाना व उन्हें उचित सम्मान देकर और लोगों को प्रेरित करना है जिससे आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़े इस पर हमारी समिति कार्य कर रही है इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रो में जैसे राजनीतिक चिकित्सा सांस्कृतिक खेल कूद प्रेस,मीडिया में सफलता हासिल करने वाली प्रतिभाओं सहित विशेष योग्यता रखने वालों लाइफटाइम अचीवमेंट प्राप्त योग्यजनों व समाज के भामशाहों का भी सम्मान किया गया समिति के महासचिव राजेश मक्कड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 10 वीं 12  कक्षा के 100 से अधिक उच्च शिक्षा व चयन के 50 से अधिक रक्तवीर प्रेस व मीडिया राजनेतिक क्षेत्र सामाजिक एवं लाइफटाइम अचीवमेंट खेलकूद की 50 प्रतिभाओं सहित 200 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया डॉ विरातिया सेतिया का एमएस गाइनोक्लोजी डॉ आंचल छाबड़ा का एमडी मेडिसिन में चयन होने पर एकलव्या सेतिया का स्टेट लेवल पर कराटे में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान किया गया सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में समाज की वानी कालरा ने गणेश वंदना एवं दैविक गेरा ने मंगलगान् और बालिकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में खूब तालिया बटोरी,बालिकाओं की एक बेहतरीन सांकृतिक प्रस्तुति पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें 1100 रूपये नकद देकर उन्हें पुरस्कृत किया कार्यक्रम में संरक्षक समाजसेवी हरमीत सिंह मेंहदीरत्ता, महेंद्र तनेजा, विशेष सलाह्कार् एवं समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, दीवानचंद सेतिया, सतीश भाटिया, के एल अरोड़ा,  हरगोविंद मेंहदीरत्ता, कोषाध्यक्ष राजेश सेतिया, समन्वयक अशोक आहूजा, के के मदान, रमेश शर्मा कैलाश अरोड़ा, जगदीश अरोड़ा (गिज्जा), अजय सहगल, पूर्व उपसभापति देवेंद्र कौर, जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा, जयराज मेंहदीरत्ता, संयुक्त महा सचिव महेश खत्री, बलदेव अरोड़ा, राकेश छाबड़ा, तेजुमल रामचंदानी, समिति के प्रवक्ता विशाल गांधी, अजय अरोड़ा, राजू धवन, संरक्षक सुदेश खांबरा, पूर्व सभापति शकुंतला सोनी, सुनीता खंबरा, पार्षद प्रीतम मेंहदीरत्ता, पूजा अरोड़ा, राजाराम सोनी, डा.श्रीराम मल्होत्रा, संतोष कुमार अरोड़ा, चरणजीत सुनेजा, जोगिंदर कोचर, हरिकृष्ण खत्री, अभिषेक तनेजा, श्यामलाल खत्री, तनुज जसूजा, डॉ राजेंद्र मालिक, गुलशन आहूजा, मदनलाल अरोड़ा, सुदर्शन अरोड़ा, भीमसैन कालरा, जगदीश खुराना, संदीप कालरा, अनुराग जसूजा, अलवर दी फुलकारी पंजाबी महिला क्लब की पदाधिकारी ग्रामीण पदाधिकारी व पुरुषार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं शहर से समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे मंच संचालन सुरेश नागपाल व दर्शन आरोड़ा ने किया