जयपुर,,जालूपुरा थाना क्षेत्र मे हरिद्वार के कारोबारी से 27 लाख के हीरा-पन्ना ठगने के मामले में शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जालूपुरा पुलिस ने शातिर ठग को मुंबई में दबिश देकर पकड़ा है और उसके कब्जे से ठगे गए हीरा-पन्ना बरामद किए हैं फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा ने बताया कि मामले में आरोपी मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी तत्कालेश्वरपुरी रामगंज को अरेस्ट किया गया है उसके खिलाफ जयपुर शहर के रामगंज और आमेर थाने में 6 क्रिमिनल मामले दर्ज है पुलिस टीम ने आरोपी की सीडीआर प्राप्त कर मोबाइल लोकेशन निकलवाई मुंबई की लोकेशन आने पर पुलिस टीम को भेजा गया मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर आरोपी ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार यूज कर रहा है पुलिस टीम ने मीरा मार्ग पर दबिश देकर आरोपी मोहम्मद अनीस को धर-दबोचा पूछताछ में आरोपी ने लाखों रुपए के हीरा-पन्ना ठगने की वारदात करना कबूल किया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगे गए रत्न बरामद कर लिए ऐसे की थी वारदात जालूपुरा थाने में हरिद्वार के कारोबारी सुनील आहुजा ने मामला दर्ज करवाया था उसने यूट्यूब पर व्यापार के संबंध में जानकारी दे रखी है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर भी है उनके नंबर पर एक वॉट्सऐप कॉल आया कॉल करने वाले ने खुद को जयपुर निवासी आशीष बताते हुए रत्नों की दलाली करने का काम करना बताया रत्न खरीदने की इच्छा जताई और जयपुर बुलाया बदमाश ने रत्न के बदले कुछ अग्रिम राशि ऑनलाइन देने के लिए कहा तो उसने कैश में काम करने की बात कही इस पर उसने उसे जयपुर बुलाया जयपुर आया तो बदमाश उसे लेकर एमआई रोड स्थित जेके ज्वेलर्स के यहां गया वहां पहुंचने पर आरोपी ने स्टाफ से बात कर चाय-पानी पिलाई और फिर उससे ज्वेलर को रत्न दिखाने की बात कहकर 1 हीरा और 2 पन्ना के नग ले लिए इसके बाद बाद उसे शोरूम में कुछ देर के लिए एक तरफ बैठा दिया बाद में पता चला कि आरोपी शोरूम के पीछे वाले गेट से रत्न लेकर भाग गया