जयपुर,मे किशनपोल विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्र में पुरानी एवं क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों का उन्नयन एवं नवीनीकरण के कार्यों का शिलान्यास शनिवार को फुटा खुर्रा, रामगंज बाजार में किया गया सीवर लाईनों के नवीनीकरण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी, प्रदेश सहप्रभारी अमृता धवन, केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवारी आदि उपस्थित रहे स्थानीय विधायक व राजस्थान स्टेट हज कमेटी चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि यहां सीवर लाईन की समस्या से आमजन लगभग पिछले 20 वर्षो से त्रस्त है इस कार्य हेतु नगर निगम हैरिटेज जयपुर को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है कागजी ने बताया कि इस कार्य से विधानसभा के सैकड़ों की संख्या में आमजन लाभान्वित होंगे सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से चौकड़ी रामंचद्रजी, पुरानी बस्ती, मंडी खटीकान, तोपखाने का रास्ता,एच. आर कॉलोनी, जालुपुरा, चौकड़ी विश्वेश्वर, चांदपोल बाजार, स्वामी बस्ती, चौकड़ी मोदीखाना, नाहरी का नाका, हमीद नगर, न्यू कॉलोनी, पेंटर कॉलोनी, हीदा की मोरी,चौकड़ी घाट आदि को फायदा होगा इस क्षेत्र में 11 मई, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 211करोड़ रूपये के कार्यों का किया था शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन में अत्यधिक उत्साह नजर आया कार्यक्रम में आमजन द्वारा कागजी को दिया गया धन्यवाद एवं सभास्थल गुंज उठा “अमीन कागजी आई लव यू’ के नारों से इस अवसर पर किशनपोल विधानसभा के समस्त पार्षदगण, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,पार्षद प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए