मोहम्मद नईम

घटना के त्वरित अनुसंधान के लिये स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित

शान्ति समिति व सीएलजी की मिटिंग लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

 

जयपुर,,पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि दिनांक 29.09.2023 को पुलिस थाना सुभाष चौक के क्षेत्राधिकार में इकबाल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी 2546 नमदगरों का मोहल्ला रामगंज बाजार जयपुर की हत्या के बाबत इकबाल के भाई मंसूरी द्वारा पुलिस थाना सुभाष चौक में हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया था जिसके त्वरित अनुसंधान के लिये रेवन्तदान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  पुलिस आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु सोशल मिडिया सेल का गठन किया गया है अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध  कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि इस हत्याकाण्ड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है एवं प्रकरण में मुलजिम. 1 युवराज उर्फ राज कश्यप पुत्र  प्रमोद कश्यप, 2 शुभम मेहरा उर्फ गोलू पुत्र  दौलत निवासीगण गंगापोल सुभाष चौक जयपुर व दो अन्य मुलजिम .को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है एवं अन्य मुलजिम की तलाश जारी है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर  राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आज राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जोरावर सिंह गेट जयपुर में जयपुर उत्तर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों, शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की मिटिंग  बीजू जॉर्ज जोसेफ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम  कैलाश चन्द्र विश्नोई,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप व जिला जयपुर उत्तर के पुलिस उपायुक्त, अति० पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण व सभी थानाधिकारीगण भी शरीक हुए सभी आम जनता से साम्प्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी