जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में नाहरगढ पहाडियों से उतर रही कार के 200 फीट गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी आमेर, थानाधिकारी ब्रह्मपुरी और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की मदद से चारों को बाहर निकाला गया चारों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मध्यप्रदेश निवासी सुधीर कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं मध्यप्रदेश निवासी अभिषेक जैन गंभीर रूप से घायल हैं दो अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद डिसचार्ज कर दिया गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया

मामले के जांचाधिकारी सहायक उपनिरीक्षक माधोसिंह ने बताया कि चारों खाटू श्याम से घूमने के बाद नाहरगढ घूमने के लिए पहाड़ी पर चढ़ गए रात को लगभग 11.30 बजे उतरते समय घुमाव पर असंतुलित होकर उनकी गाड़ी खाई में गिर गई राहगीर ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम में दी जिसके बाद घटना के बारे में जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को मिली घटना की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर सिविल डिफेंस को मौके पर बुलाया गया पुलिस और सिविल डिफेंस ने मिलकर शनिवार 1.30 बजे सुबह तक घायलों को सैकडों फीट गहरी खाई में नीचे उतर कर रेस्कयू किया उन्हें अस्पताल पहुंचाया पुलिस प्रशासन ने देर रात पर्यटकों को खाई से निकाला चारों सवारियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन गहराई के कारण अभी तक वाहन नहीं निकाला जा सका है