पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर – अश्वत्था लर्निंग कम्युनिटीज (आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक रेलवे स्टेशन स्कूल में 1 से 5 कक्षा तक के प्राइमरी स्तर के बच्चो हेतु कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ करवाई गयी है जिसमे स्कूल में पुराने कंप्यूटर सिस्टम्स को ठीक करवाकर एवं कुछ नए सीपीयू ,नए KEY बोर्ड, नए माउस व माउस पैड लगवाये गए साथ ही मित्तल फाउंडेशन द्वारा 2 नयी कंप्यूटर शिक्षिका भी उपलब्ध करवाई गयी कु. आरुषी मित्तल ने बताया कि अश्वत्था लर्निंग कम्युनिटीज 21 वीं सदी के अनुसार अध्यापक एवं बच्चो को शिक्षा देकर तैयार करने का कार्य कर रही है आज राजकीय उच्च माध्यमिक रेलवे स्टेशन स्कूल में कंप्यूटर लैब शुरू करने के पीछे भी हमारा यह उद्देश्य है कि प्रारंभिक स्तर से ही बच्चो को डिजिटल साक्षरता एवं कोडिंग कौशल का ज्ञान होना चाहिए ताकि बच्चो को समाज में हो रहे तकनिकी विकास और कौशल के बारे में जानकारी होना,जिससे वह इन्टरनेट प्लेटफॉर्म्स,सोशल मीडिया, मोबाइल फोन का उपयोग अच्छे प्रकार से करने में सक्षम हो जिससे वह समाज के साथ अपने आवयश्कता को भी डिजिटल उपकरणों के माध्यम से करने में सामर्थ्यवान हो सके अश्वत्था लर्निंग कम्युनिटीज – एम.आई.टी. बोस्टन आधारित स्क्रेच एजुकेटर लेबोरेटरी एंड यूजेस द प्लेटफ़ॉर्म स्क्रैच टू टीचिंग यंग चिल्ड्रन कोडिंग स्किल्स पर कार्य कर रहा है इसके अतिरिक्त कंप्यूटर आधारित गेम्स से नयी शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन के अनुसार मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान हो पायेगा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गयी स्वागत उद्बोधन प्रिंसिपल श्री मनीराम द्वारा दिया गया उन्होंने डॉ. एस. सी. मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि डॉ मित्तल साहब जैसे भामाशाहो से ही सरकारी स्कूलों में बेहतरीन बदलाव आया है और अब आपके द्वारा प्राइमरी स्तर पर ही कंप्यूटर शिक्षा से बच्चो में बेहतरीन डिजिटल साक्षरता एवं कोडिंग कौशल का ज्ञान हो पायेगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मित्तल फाउंडेशन के डॉ.एस.सी.मित्तल , स्पेशल गेस्ट के रूप में मित्तल फाउंडेशन की आजीवन ट्रस्टी अल्का मित्तल , स्कूल प्रिसिपल मनीराम जी, कंप्यूटर शिक्षक अंजू जैन , फाउंडेशन द्वारा 2 कंप्यूटर शिक्षिका अमृता, पूजा सहित स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक उपस्थित थे ! मित्तल फाउंडेशन की आजीवन ट्रस्टी अल्का मित्तल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु स्कूल प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्कूल में हर संभव कार्य आगे भी हम करते रहेगे !