जयपुर,,राजस्थान सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसेडर इनाया ख़ान ने इस रमज़ान में रोज़े रख कर इबादत कर लोगो की मदद कर रही है इनाया ने इस बार देशवासियों से अपील कर कहा है कि सदक़ा और ज़कात से ग़रीब बच्चो की शिक्षा में मदद की जाये क्यूंकि देश शिक्षित होगा तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा इल्म की ताक़त से दुनिया को जीता जा सकता है शिक्षा हमारा हथियार है आज बहुत से गाँव में ग़रीब लोग बच्चियों को पैसे के अभाव में पड़ा नहीं पाते है।इनाया ख़ान ने बताया कीं दान और ज़कात सही जगह और ज़रूरतमन्द लोगो को दी जाये इस माह में दान पुण्य का बहुत सवाब मिलता है इनाया को जब भी मोका मिलता है वो लोगो की हर संभव मदद करती है इनाया के सामाजिक कार्यों को देखते हुए पहली बार महज़ ग्यारह वर्ष की उम्र में सरकार ने इनाया को राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति अवार्ड से पुरस्कृत किया है इनाया ख़ान ने बताया की जकात का तात्पर्य दान करने से होता है. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम के लिए जकात अदा करना जरूरी बताया गया