अवैध हथियार सहित एक जिन्दा कारतुस बरामद आरोपी पुलिस थाना प्रागपुरा में अपहरण पुलिस थाना खेतडी मे जानलेवा हमले के प्रकरण मे था फरार
मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के विभिन्न मामलों में प्रागपुरा पुलिस थाने के फरारी काट रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को सोमवार को टोल प्लाजा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायधीश के समक्ष पेश किया जहां से न्यायाधीश ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना इलाके में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर गस्त की जा रही हैं इसी गश्त के दौरान दिनांक 10 अप्रेल सोमवार टोल प्लाजा मनोहरपुर के पास एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सुचना प्राप्त हुई जिस पर थाने की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये टोल प्लाजा पहुचें वहां पहुंचकर सुचना में बताएं गए हुलिये के व्यक्ति से पुछताछ की इस संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र रामकुंवार गुर्जर (25 ) साल निवासी रुपसराय थाना निजामपुर जिला महेन्द्रगढ हरियाणा बताया पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उसके पास एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस मिला जिसको जप्त कर मालखाने में रखवा दिया हैं वही अवैध हथियार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं (निस.) पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि पुलिस थाना प्रागपुरा मे करीब 18 माह से अपहरण के मामले में तथा खेतडी मे जानलेवा हमले के प्रकरण में फरार चल रहा है फरारी काटने के चक्कर में वह टोल प्लाजा से कही अन्य स्थान के लिए फरार होने की फिराक में था इसी दौरान पुलिस ने धर दबोचा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पर पुलिस थाना प्रागपुरा के प्रकरण मे 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई हैं