अन्तर्राज्यीय तस्कर मास्टर माइंड बंटी विश्नोई के लिए झारखण्ड से जोधपुर में थी सप्लाई

 

 

 

 

जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और बस्सी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जटवाड़ा के पास अवैध रुप से ट्रक में भरकर ले जा रहे डोडा पोस्त को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 25 क्विवंटल 86 किलो डोडा चूरा और परिवहन के समय काम में लिया गया ट्रक बरामद कर लिया पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 1459 प्रकरण दर्ज कर 1861 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं टोल पर नहीं रूका, डिवाइडर फांद कर दूसरी तरफ ले गया ट्रक एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि करधनी थाने के कांस्टेबल शंकर लाल ने सूचना दी थी कि एक ट्रक जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ है जो झारखण्ड से आगरा होते हुए जयपुर से जोधपुर जाएगा इस पर पुलिस टीम ने जयपुर के रास्तों की रैकी कर सिकन्दरा टोल पर संदिग्ध वाहन को आता देख तलाशी ली। इसके बाद ट्रक सिकन्दरा टोल से गुजरा तो कांस्टेबल आवेश दुबे ने सिकन्दरा टोल पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका इस पर सीएसटी टीम ट्रक का पीछा करते हुए दौसा पहुंची और नाकाबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रक को डिवाइडर कूदाकर सड़क के दूसरी तरफ गलत दिशा में ले गया इस पर दौसा प्रभारी टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया और जटवाड़ा चौकी के पास ट्रक को रूकवाया तो चालक उतरकर भागने लगा इस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शरीफ खान मूलतः बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण का रहने वाला है पुलिस ने उसके पास से 25 क्विवंटल 86 किलो डोडा चूरा जब्त कर लिया तीन लाख रुपए में हुआ था सौदा पुलिस पूछताछ में शरीफ खान ने बताया कि पिथावास जोधपुर के कुख्यात तस्कर बंटी विश्नोई से माल झारखण्ड से जोधपुर पहुंचाने का तीन लाख रुपए में सौदा हुआ था जिसमें दो लाख रुपए एडंवास में ले चुका है और माल पहुंचाने के बाद एक लाख रुपए लेना बताया मास्टर माइंड बंटी विश्नोई जोधपुर से रांची फ्लाईट से जाकर माल का सौदा कर माल को ट्रकों में लोड करवाकर ट्रक को वहां से रवाना कर वापस फ्लाइट से ही जोधपुर आ जाता था तथा वहां पर माल लोड कराने के दौरान खुद दूसरी जगह रूकता और काल्पनिय नाम से ट्रक चालक के साथ भेजकर माल लोड करवाता था तथा व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए ही सभी से सम्पर्क करता था

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES