शौर्य दिवस के मौके पर शहीद को किया याद

 

 

 

 

 

मनोहरपुर,,शौर्य दिवस के मौके पर  रविवार को सीआरपीएफ जयपुर लालवास की बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने ग्राम सुराना स्थित  शहीद के समाधि स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर लालवास स्थित सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स, 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर ने शौर्य दिवस   पर शहीद की वीरांगना और परिवारजनों का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, शॉल व फल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शहीद परिजनों के सुख-दुख के मुद्दो की भी जानकारी ली और बताया कि इन परिवारों के साथ सीआरपीएफ सदैव खड़ी है  सुराणा निवासी राजेश जाट  4 सितंबर 2008 को हुए थे शहीद राजेश जाट के भाई सुरेश कुमार जाट ने बताया कि उनके छोटे भाई राजेश जाट छत्तीसगढ़ 81 बटालियन में कमांडो के पद पर तैनात थे तभी नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से राजेश की मौत हो गई थी इससे पूर्व अपने 30 साथियों के साथ लगभग 7 घंटे तक नक्सलवादियों से मुठभेड़ करते हुए अपने वीरता का परिचय दिए मरणोपरांत शहीद राजेश जाट को शौर्य दिवस के मौके पर शहीद होने के 5 वर्ष बाद 9 अप्रैल 2012 को राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने उन्हें पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था गौरतलब है कि शहीद राजेश जाट की शहादत के समय उनका पुत्र वीरांगना हंसा देवी जाट की कोख में ही पनप रहा था इस कारण शहादत के 6 माह बाद सतवीर का जन्म हुआ सतवीर वर्तमान आठवीं कक्षा में अध्यनरत है इस मौके पर सुराणा ग्राम पंचायत सरपंच मांगी देवी,  नरेश पायला, महेश गठाला, प्रभु दयाल मीणा, राम सिंह रूंडला, सुंदरलाल नटवाडिया, राजेश शर्मा, महादेव हरितवाल,  छीतरमल हरिवाल, कैलाश हरितवाल, विनोद निठारवाल, धोलू राम मीणा व किशन लाल धानका सहित कई लोग थे ये दिया संदेश डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स,83 बटालियन, लालवास (जयपुर) के डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर ने शौर्य दिवस के मौके पर शहीदों का सम्मान करते हुए यह कहा कि सर झुके उस शहादत में,जो शहीद हुये हमारी हिफाजत में

Loading

About Mohammad naim

Check Also

जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ

        पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर ) अलवर 21 मई जिला कलक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES