इमरान खान (संवाददाता जयपुर )
जयपुर:के विद्यानगर स्थित दाता अमानीशाह दरगाह की मस्जिद के बाहर से रमजान मै तरावीह की नमाज के दौरान बाइक हुई चोरी! बाइक चोरी की यह वारदात बुधवार दिनांक 5 अप्रैल करीब रात 8:30 के आस पास की है जहाँ जयपुर के शास्त्री नगर नाहरी का नाका निवासी. (अब्दुल कादर) तरावीह की नमाज अदा करने अमानीशाह दरगाह की मस्जिद गए थे जहाँ एक शातिर चोर की नज़र इनकी बाइक पर थी जब बाइक मालिक अबुल कादर अपनी बाइक मस्जिद के बाहर खड़ी करके पूरी नमाज अदा करके बाहर आये तो देखा बाइक फरार थी ये सब घटना वहाँ मौजूद मस्जिद कमेटी के सदस्यों को बताई व 100 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को भी बाइक चोरी होने की सूचना दी तथा वहाँ मौजूद मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिद के बाहर लगे सी. सी टीवी कैमरे को खंगाल कर कैमरे मे कैद वीडियो देखी तो उसमे एक सर पर टोपी लगाए और हाथ मे बीड़ी पीता हुआ एक अपराधी चोर इधर उधर देख बाइक मे मास्टर चाबी लगाकर मौका देख बाइक लेकर फरार होता हुआ साफ नज़र आया बाइक अब्दुल कादर के नाम से रजिस्टर्ड है जो हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस बाइक है जिसका नम्बर RJ14 एम यू 5875 है.जयपुर संजय नगर भट्टा बस्ती के पुलिस थाने मे बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ करवादी गई है.व पुलिस की टीम के द्वारा बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकाबन्दी भी लगादी गई है?जयपुर:के विद्यानगर स्थित दाता अमानीशाह दरगाह की मस्जिद के बाहर से रमजान मै तरावीह की नमाज के दौरान बाइक हुई चोरी! बाइक चोरी की यह वारदात बुधवार दिनांक 5 अप्रैल करीब रात 8:30 के आस पास की है जहाँ जयपुर के शास्त्री नगर नाहरी का नाका निवासी. (अब्दुल कादर) तरावीह की नमाज अदा करने अमानीशाह दरगाह की मस्जिद गए थे
जहाँ एक शातिर चोर की नज़र इनकी बाइक पर थी जब बाइक मालिक अबुल कादर अपनी बाइक मस्जिद के बाहर खड़ी करके पूरी नमाज अदा करके बाहर आये तो देखा बाइक फरार थी ये सब घटना वहाँ मौजूद मस्जिद कमेटी के सदस्यों को बताई व 100 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को भी बाइक चोरी होने की सूचना दी तथा वहाँ मौजूद मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिद के बाहर लगे सी. सी टीवी कैमरे को खंगाल कर कैमरे मे कैद वीडियो देखी तो उसमे एक सर पर टोपी लगाए और हाथ मे बीड़ी पीता हुआ एक अपराधी चोर इधर उधर देख बाइक मे मास्टर चाबी लगाकर मौका देख बाइक लेकर फरार होता हुआ साफ नज़र आया बाइक अब्दुल कादर के नाम से रजिस्टर्ड है जो हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस बाइक है जिसका नम्बर RJ14 एम यू 5875 है.जयपुर संजय नगर भट्टा बस्ती के पुलिस थाने मे बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ करवादी गई है.व पुलिस की टीम के द्वारा बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जगह जगह नाकाबन्दी भी लगादी गई है