जयपुर,,,कालवाड थाना पुलिस ने पांच दिन पहले लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल और वारदात के समय काम में लिया गया वाहन को जब्त किया है पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कालवाड, मुण्डोता में लूट की घटनाएं करनी कबूल की है डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन मीणा (26) पुत्र कैलाश चंद ग्राम बरसिंहपुरा कालाडेरा और मुकेश यादव (32) पुत्र बंशीधर खपरिया दुर्गा का बास कालाडेरा का रहने वाला है पुलिस ने बताया कि जयपुर में हो रही राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और कालवाड थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था टीम ने वारदात के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस ने दो बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पवन मीणा और मुकेश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल बरामद किए है