जयपुर,,रामनगरिया थाना पुलिस ने चोरी की वारदात करने के मामले में एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई हुई बाइक बरामद की है पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी रामजीलाल उर्फ मोटा कई थानों में चोरी और नकबजनी की वारदातों में वांछित चल रहा है एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर जिला पूर्व में बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे इस पर एसीपी रामसिंह, थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था रात के समय भी होती थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने महिला को पकड़ा इस तरह पकड़े बदमाश पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को परिवादी नितिन कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि 16 मार्च को रात दस बजे उसने बाइक अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी की थी। 17 मार्च 2023 को सुबह ऑफिस जाने के लिए पार्किंग गया तो वहां उसकी बाइक मौजूद नहीं थी उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी बाइक चोरी होने के बाद इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया था पुलिस टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी नरैना निवासी रामजीलाल उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रामजीलाल उर्फ मोटा चोरी और नकबजनी की वारदात करने का आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ जयपुर शहर और राज्य के कई अन्य थानों में प्रकरण पंजीबद्ध है