जयपुर शहर के हरदिल अज़ीज़ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नायब सदर जनाब जावेद क़ुरैशी साहब का जन्मदिन 2 अप्रैल को सिविल लाइंस स्पाइस कोर्ट में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जावेद क़ुरैशी साहब ने रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया इसमें जयपुर शहर के तमाम मोअज़्ज़ लोग , समाज सेवी एवं भाजपा राजस्थान के समस्त आला पदाधिकारी और राजस्थान सूबे के आला पुलिस अधिकारियों ने जनाब जावेद क़ुरैशी साहब को माला एवं साफा पहना कर मुबारक बाद दी जनाब जावेद क़ुरैशी साहब ने सभी का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा किया इस मौक़े पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच् ख़ान, प्रदेश अध्यक्ष सादिक़ ख़ान, महामंत्री हामिद मेवाती ,, समाज सेवी आबिद रहमानी एडवोकेट साहब ,, भाजपा के वरिष्ठ कार्येकर्ता जनाब इश्तियाक नायाब साहब सहित लगभग सभी मोर्चों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे