मुस्लिम छात्रावास की जमीन माइनॉरिटी चेयरमैन कब दिलाएंगे

 

 

 

 

 

जयपुर,,, एक और समाज को जमीन अलॉट की गई है छात्रावास के लिए हमारा हक आखिर कब मिलेगा या सिर्फ मुसलमानों के लिए लॉलीपॉप है बड़ा गंभीर मसला है बड़ी अफसोस जनक बात है अकलियत तबके के अंदर इसको लेकर काफी रोष है और बहुत बड़ी नाराजगी भी है आगामी विधानसभा चुनाव सर पर हैं मुसलमानों से सिर्फ वोट चाहिए उनका विकास नहीं होगा हर तरीके से उनको दबाया गया है और सरकार मुस्लिमों के साथ यह कैसा सोतेला दुर्व्यवहार कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है जिम्मेदार खामोश क्यों बैठे हैं पूछता है जयपुर का भोला भाला मुसलमान बड़े अफसोस की बात तो यह है कि सभी समाजों के लोगों को गवर्नमेंट जमीन अलॉट कर रही है लेकिन यह मुस्लिम समाज के साथ दोहरा व्यवहार क्यों आखिर यह नाइंसाफी कब तक सहेगा  जब के  अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए दो मर्तबा जमीन अलॉट हो चुकी लेकिन दोनों के दोनों मर्तबा ही उसको सरकार की तरफ से कुछ ना कुछ बहाना बनाकर वापस कर दिया गया है और जयपुर के भोले भाले कांग्रेसी मुसलमानों को बेवकूफ बना दिया गया है यह कहकर कि तुमको दूसरी जगह जमीन बहुत जल्द दे दी जाएगी लेकिन सरकार को बने हुए साढ़े 4 साल हो गए जहां भी जमीन दी वही से वापस ले ली

Loading

About Mohammad naim

Check Also

देश प्रदेश में संचार क्रांति लेकर आने वाले आधुनिक भारत के प्रेरणा स्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद

            पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर) अलवर,, सामाजिक न्याय एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES