जयपुर पुलिस थाना मुहाना द्वारा ऑटो लूट वारदात का खुलासा दो लुटेरे गिरफ्तार

 

 

 

 

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)

जयपुर,,मुहाना थाना क्षेत्र आरोपी सुनसान क्षेत्र वे रैकी टारगेट करते है आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चैन मोबाइल की लूटमार करते योगेश गोयल आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि “ मुहाना थाना क्षेत्र में ऑटो चालक से लुटेरों ने मारपीट कर नकद व मोबाईल लूट की वारदात के शेष आरोपीगण को गिरफ्तार करने सफलता मिली”उक्त प्रकाश की आपराधिक घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतू  भरत लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं श अभिषेक शिवहरे (आईपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मुहाना  जयप्रकाश पुनिया पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना मुहाना के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की एक टीम गठन किया गया गठित टीम द्वारा पुर्व में आरोपी को डिटेन कर 1. सीताराम गुर्जर 2. शिबू उर्फ विजय को गिरफ्तार किया गया शेष आरोपी दीपक व नानकराम के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ जारी ओर भी वारदातों के खुलने की सम्भावना है {घटना विवरण} परिवादी प्रदीप यादव पुत्र  राजेन्द्र यादव ने दर्ज करवाया कि मैने 4 सवारी ऑटो बैठकर आयी मुहाना से आगे 3 किलोमीटर सुनसान जगह ले गये और वहां जाकर मेरे साथ मारपीट करने लगे और मेरा ऑटो रिक्शा जिसका न. RJ14PD0488 गाङी का पूरा पेपर और लाईसैंस और 11000 नगद छीन कर ले गये और मोबाईल भी ले गये आदि रिपोर्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया

 

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान पुलिस में बने 3 नए DG:IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, ADG से पदोन्नत होकर मिली नई रैंक

        जयपुर,,राजस्थान पुलिस महकमें में 3 IPS अफसर पदोन्नत होकर DG बन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES