शाहपुरा,,-शाहपुरा ब्लॉक के पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय के लिए मंगलवार को शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के द्वारा ठंडा कूलर भेंट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद व भामाशाह पुनीत कुमार भगेरिया थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा थे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, प्रोग्रामर जयकुमार छिपा, सहायक प्रोग्रामर दौलत अटल थे इस दौरान प्रोग्रामर सुनील मीणा व सूचना सहायक अशोक ढबास ने मंडोवरा व सैनी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान मंडोवरा ने कहा कि कूलर से विभाग के कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिलेगी और कई बीमारियों से बचाव होगा इस दौरान प्रोग्रामर जयकुमार छिपा ने कहा कि भामाशाह व समाजसेवियों को आगे आकर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए जिससे संस्थाओं को मजबूती प्रदान होगी इस दौरान मंच के मीडिया प्रभारी हनीफ खान, पंचायत समिति ई मित्र संचालक विकास शर्मा, सुनील मारवाल मौजूद थे