जितेंद्र वर्मा ( संवाददाता जयपुर )
जयपुर,,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से हिंदू नव वर्ष एवं राम जन्म उत्सव और विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष पूरे देश भर में धार्मिक आयोजन एवं विशाल भगवा रैली ओं का आयोजन हो रहा है उसी क्रम जयपुर के विद्याधर जिले के हरमाड़ा प्रखंड एवं बालाजी प्रखंड में विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन किया गया हरमाड़ा प्रखंड में जिला सह संयोजक विनीत शर्मा, प्रखंड मंत्री बलराम जी, एवम कुलदीप सिंह और बालाजी प्रखंड में चिराग ,अभय सिंह ,विपिन, मुरारी, ओर नरेश ब्रह्मभट्ट के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई जिस में लगभग 5 हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और राम नाम के उद्घोष लगाएं और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया