जयपुर,, उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलता जी में रविवार को गलता गद्दी के संस्थापक आचार्य कृष्णदास पयोहारी की जयंती गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में मनाई गई गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया स्वामी अवधेशाचार्य ने आज सुबह पयोहारी बाबा की गुफा पर उनके चित्र का विधि-विधान से पूजन-अर्चना कर दूध से बने व्यंजनों का भोग लगाया इस मौके पर गलता जी स्थित सभी मंदिरों में भगवान के विग्रहों का विशेष श्रृंगार कर भोग लगाया गया और पयोहारी जी द्वारा प्रज्वलित 520 वर्ष प्राचीन अखण्ड-धूणा का पूजन किया गया। शाम को गुफा की सामूहिक महाआरती कर विशेष झांकी सजाई गई इस अवसर पर बिहारीजी मंदिर के महंत नरेन्द्र, बिहारी अग्रवाल, श्याम भूतड़ा, वसुंधरा, पंकज वशिष्ठ, सत्यप्रकाश समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे