सरिता सोनी
जयपुर अभियुक्त जोधराज सिंह को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 67 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कि गई मान पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस ने
बताया कि बजरंग सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, राजेन्द्र सिंह
एसीपी चौमू जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन और निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस
थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम मांगीलाल विशनोई पु0नि0 के नेतृत्व मे घटित टीम ने
शराब माफियो के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब बैचने वालो के खिलाफ
कार्यवाही की गई।
गठित टीम द्वारा ईलाका थाना में सघन चैकिंग अभियान व आसूचनाएँ एकत्रित कर
मुखबीर खास की सूचना पर इलाका थाना में बैराठी हवाई चप्पल फैक्ट्री के पास मुल्जिम
जोधराज सिह पुत्र अर्जुन सिह जाति राजपुत उम्र 34 साल निवासी रिछडिया थाना
रामगंज मण्डी जिला कोटा राजस्थान हाल म0 न0 ए 42 उधोग विहार रोड न0 17
विश्वकर्मा जयपुर को अवैध रूप से शराब बैचते व ले जाते हुए को पकड कर मुल्जिम
के कब्जे से 67 पव्वे अवैध देशी शराब के जब्त किये गये तथा थाना हाजा पर अभियोग
संख्या 12/2021 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान
जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम :- जोधराज सिह पुत्र अर्जुन सिह जाति राजपुत उम्र 34 साल
निवासी रिछडिया थाना रामगंज मण्डी जिला कोटा राजस्थान हाल म० न० ए 42
उधोग विहार रोड न0 17 विश्वकर्मा जयपुर