जयपुर,, हैरिटेज नगर निगम में गुरुवार को सोलिड वेस्ट के निस्तारण के लिए मंथन हुआ हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर के साथ इजरायल की तेल अवीव याफो नगर परिषद के प्रथम उप महापौर डोरोन सापिर और भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार सहित इन्टरनेशनल सोलिड वेस्ट एसोसिएशन (इस्वा) के प्रबन्ध निदेशक मार्क व आईसीडब्ल्यूएम के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल आदि ने अपने विचार साझा किए मेयर फोरम फाॅर ग्लोबल पाॅलिसी फे्रमवर्क एण्ड गवर्रनेंसः बेस्ट पे्रक्टिसेज परिसंवाद में प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी जिसमें प्रमुख रूप से निगमों व नगरपालिकाओं के स्वयं के आय के स्त्रोत एकत्रित करने में स्वतंत्रता होने की राय रखी गई, वक्ताओं ने कहा कि निकायों को सीवर, सड़क, प्रकाश व्यवस्था, साज सज्जा, उद्यान, पार्किंग आदि अनेक कार्य संपादित कर नागरिकों को एक स्वच्छ व सुंदर परिवेश के साथ बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाना होता है नवाचारों से सीख लेकर करें कचरे का निस्तारण महापौर गुर्जर ने कहा कि दूसरे शहरों को स्वच्छ रखने के लिए किये जा रहे नवाचारों से सीख लेकर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कचरे का निस्तारण किया जाना चाहिए विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से शहरवासियों को कचरे के निस्तारण व पाॅलीथिन का उपयोग घटाने व कपड़े के बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही हाॅस्पीटल व अन्य संस्थानों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए हूपर तैनात किये गये हैं शासन का त्रिस्तरीय ढांचा भरतपुर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि भारत में शासन का त्रिस्तरीय ढांचा है व कुछ कार्य विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत केन्द्रीय व राज्य सरकार की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से निकायों के माध्यम से करवाये जाते हैं व कुछ निकायों द्वारा स्वयं की स्वायत्ता के तहत करवाये जाते हैं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की शिक्षा पर हो फोकस तेल अवीव के उप महापौर डोरोन ने बताया कि उन्होंने अपने शहर में वेस्ट मैनेजमेंट की शिक्षा पर फोकस किया है व तेल अवीव में प्रतिदिन निकलने वाले 2 हजार टन कचरे से बिजली बनाई जा रही है डोरोन ने कहा कि बाहर की परिस्थितियों से सीखें व अपनी क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार कार्य करें तो बेहतर परिणाम आएंगे