इनाया ख़ान राज्य स्तरीय इन्दिरा महिला शक्ति अवार्ड 2023 से सम्मानित ऐतिहासिक पल

 

 

 

 

 

जयपुर,,राजस्थान सरकार की जयपुर ज़िले की ब्रांड एंबेसडर इनाया की उम्र जितनी छोटी क़द और काम उतना ही बड़ा है श्रीमति ममता भूपेश मंत्री ,महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अरण्य भवन सभागार झालाना डूँगरी जयपुर में इनाया ख़ान को सम्मानित किया गया सम्मानित अतिथिगण अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार , डॉक्टर कृष्णा पुनिया अध्यक्ष राजस्थान राज्य खेल परिषद a विशिष्ट अतिथिगण श्री उमेश मिश्रा पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस ,डॉक्टर डीएन पांडेय प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन विभाग राजस्थान सरकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का नाम रोशन करने वाली बेटी अवनी लखेरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रही इतिहास को रचा जाता है और रिकॉर्ड को तोड़ा जाता है ऐसी ही कहावत को चरितार्थ करते हुए महज़ ग्यारह साल की उम्र में राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी महिला शक्ति प्रोत्साहन अवार्ड अपने नाम करने वाली राजस्थान की बेटी इनाया ख़ान ने बता दिया की अगर आपमें लगन जज़्बा और जुनून हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता इनाया के कार्यों को देखते हुए राजस्थान सरकार निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर राज्य स्तर पर इनाया ख़ान को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन अवार्ड से नवाज़ा गया। चार साल की उम्र से इनाया समाज सेवा कर रही है ऐसी ही कहावत को चरितार्थ करते हुए महज़ ग्यारह साल की उम्र में राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी शक्ति प्रोत्साहन अवार्ड अपने नाम करने वाली इनाया ने इतनी कम उम्र में ये बड़ा अवार्ड लेकर एक मिसाल क़ायम की है किसी ने खूब कहा है सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है चार साल की उम्र में खिलौनों से खेलने की जगह इनाया ने समाज सेवा के काम को अपनी हॉबी में चुना  बेटियों के हक़ में आवाज़ उठाना ग़रीब और अनाथो की मदद करना और लोगो को जागरूक करने का काम किया ।विदेशो में भी अपने देश का परचम लहराया इनाया के माता पिता ने उसकी भावनाओं को समझा और उसका साथ दिया इनाया की माता ने बताया की इनाया बहुत कोमल और संवेदनशील है वो सबकी बहुत परवाह करती है वो दूसरे लोगो की परेशानी नहीं देख पाती है वो  हर संभव लोगो की मदद के लिए तैयार रहती है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर इनाया ने समाज सेवा के काम किए है और अपने देश और राज्य का नाम रोशन किया है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत महिला कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत 14 मार्च 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महिला सशक्तिकरण एवम अन्य विभागीय योजनाओं में सराहनीय कार्य करने पर इनाया खान को सम्मानित किया गया इनाया महिला अधिकारिता विभाग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जयपुर ब्रांड एंबेसेडर भी है

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES