मनोहरपुर,,अखण्ड सौभाग्य के लिए धुलण्डी पर्व के साथ गणगौर पर्व की शुरुआत हो गई है महिलाएं एवं युवतियां घरों एवं सामुहिक रूप से भी गणगौर पूजन कर रही हैपूजन का क्रम गणगौर तक चलेगा।गौरतलब है कि अखण्ड सौभाग्य के लिए मनाए जाने वाले पर्व में युवतियां एवं महिलाएं घर-घर गणगौर यानी शिव-पार्वती की पूजा करती है इसमे इसर ओर गणगौर यानी शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर सोलह श्रृंगार कर सजाया जाता है यह पूजा 16 दिन तक लगातार चलती है गूँजने ने ईसर-गणगौर का गीत इन दिनों गल्ली मोहल्ले में इसर-गणगौर के गीत शाम होते ही गूँजने लगते है युवतियां एवं महिलाएं ईसर-गणगौर को गल्ली-मोहल्लों में घुमाती हुई गीत गायन करती हैं घर-घर जाकर गेहूं एवं रुपये लेने मान्यता को पूरी करी रही है हर वर्ष भरता है मेला हर वर्ष की भांति धूलेश्वर कॉलेज में गणगोर मेला विधिवत भरता है। जिसमे आसपास के महिलायें एवं युवतियां सहित ग्रामीण शिरकत करते है और मेले का लुफ्त उठाते है