जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थाने में रोल कॉल के दौरान गश खाकर थाने में ही गिरे एसएचओ की उपचार के दौरान मौत हो गई उधर उनके साथी गण होली खेलने की तैयारी कर रहे थे और उधर साथी इंस्पेक्टर की अर्थी सजाई जा रही थी जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने में तैनात एसएचओ अतर सिंह की मौत के बाद परिवार मे गम का माहौल है उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है अतर सिंह के साथियों ने बताया कि करीब 54 साल के एसएचओ अतर सिंह करीब डेढ साल पहले भाबरू थाने मे तैनात थे वे अलवर जिले के नीमराना इलाके में फूसापुर गांव के मूल निवासी थे उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो गई साथियों और परिवार ने बताया कि अतर सिंह पूरी तरह से फिट थे और हर रोज व्यायाम भी करते थे। उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी दो मार्च को वे नियमानुसार थाने में रोल कॉल कर रहे थे, इस दौरान अचानक अचेत हो गई एसएमएस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया और धुलंडी की रात उनकी मौत हो गई सात मार्च की रात उनकी मौत हुई, आठ मार्च को उनकी पार्थिव देह उनके गांव पहुंचाई गई जयपुर से बड़ी संख्या में उनके साथी गण और स्टाफ गांव पहुंचे और अपने साथी को अंतिम विदाई दी