हेरिटेज नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जयपुर की दिशा में कदम बढाते हुए नई पहल

 

 

 

जयपुर  हेरिटेज नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जयपुर की दिशा में कदम बढाते हुए नई पहल की हैं निगम के सभी पांच जोन में एटीएम की तरह ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इससे शहर में खरीदारी करने वाले बेहद खुश नजर आए सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई के बाद अब नगर निगम ने परकोटा के बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को कपड़े के थैले की सुविधा देने की पहल की गई हैं। इसके लिए ऑटोमैटिक वैडिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। जयपुर के बड़ी चौपड़ पर इस मशीन का मेयर मुनेश गुर्जर ने शुभारंभ किया। इस दौरान निगम आयुक्त विश्राम मीना और स्थानीय पार्षद अमर सिंह गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे सिक्के डालने पर क्लॉथ बैग बाहर मशीन में सिक्के डालने पर क्लॉथ बैग बाहर आ जाते है मशीन में सेंसर लगाए जाने से पांच रुपए के दो सिक्के या 10 रुपए से ज्यादा मूल्य का नोट डालने पर उतने थैले मशीन उगलती है एक साथ मशीन में करीब 100 थैले संग्रहित करने की क्षमता है मशीन में थैले का स्टॉक खत्म हो जाने पर या पर्याप्त रकम नहीं डालने पर मशीन से रकम बाहर निकल आती है पांच किलोग्राम वजन का सामान ले जाने की क्षमता का थैला मशीन में उपलब्ध है

About Mohammad naim

Check Also

नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा बुलाने की तैयारी कमिश्नर ने विधायकों को पत्र लिखकर 22 मार्च को बैठक बुलाने की मांगी अनुमति

          जयपुर नगर निगम हैरिटेज में दो साल बाद साधारण सभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES