जयपुर,, जयपूर शहर राजस्थान मे राष्ट्रीय हिन्दू एकता संघ (रजि.) के नेतृत्व मे भव्य कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे कलश यात्रा का उद्देश्य रहा नार्देश्वर महादेव मन्दिर मे गंगा माता की मूर्ती स्थापना करने हेतु जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सुढ़ीया जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश कड़वा जी द्वारा शास्त्री नगर टंकी से यात्रा का आरम्भ किया इस कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी जी भी शामिल हूए एवं अन्य नेतागण लोगो ने भी भाग लिया इस कलश य़ात्रा की रूपरेखा को तैय़ार किया राजस्थान के संगठन महामंत्री अशोक नायक जी ने इनके समर्थन मे रहे संगठन के जयपूर अध्यक्ष श्री राकेश स्वामी जी और साथ मे महामंत्री सुरेश स्वामी जी के साथ अन्य कार्यकर्ता ओ द्वारा य़ात्रा का पूर्णरुप से स्वामी बस्ती ना र्देश्वर महादेव मन्दिर मे समापन किया जिसमे मात्र शुल्क एक रूपया रखा गया इसमे महिलाओ को साड़ी कलश वितरण किया एवं समापन के बाद लंगर की भी व्यवस्था की गई इस पूरे कार्यक्रम में शास्त्री नगर थाना इंचार्ज दिलीप सिंह जी का सहयोग और साथ रहा पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को संतुलित रखा आम जन और सभी समाज बंधुओ का आभार