जयपुर,,राजस्थान पुलिस के फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) को मालवीय नगर थाना पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट किया है वह वर्दी पहनकर लोगों में पुलिस का रौब दिखा रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार और पुलिस वर्दी को जब्त किया है पूछताछ में आरोपी से फेक पुलिसकर्मी बनने की वजह भी सामने आई है हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी हिम्मत सिंह (25) निवासी नागौर को अरेस्ट किया है। वह झालना बस्ती मालवीय नगर में रहता है। बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (SI) का कॉम्पिटिशन एग्जाम दे चुका है। मंगलवार शाम को मालवीय नगर थाने के SI रामकेश पुलिस गश्त पर थे गश्त के दौरान सेक्टर-1 मालवीय नगर में SI की वर्दी पहना युवक लोगों में रौब दिखा रहा था। पुलिस वर्दी में रौब झाड़ रहे युवक को देखकर शक हुआ। SI रामकेश ने संदेह पर उससे पूछा। उसने खुद का नाम हिम्मत सिंह बताया। खुद को पुलिस लाइन में SI के पद पर तैनात होना बताया। उसकी कार पर भी आगे पीछे पुलिस स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस लाइन में पोस्टिंग को लेकर अधिक पूछताछ करने पर पूरा मामले का खुलासा हो गया 15 दिन पहले खरीदी थी पुलिस वर्दी पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक (SI) होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह को अरेस्ट किया जिसके कब्जे से एक कार और SI की वर्दी जब्त की गई पूछताछ में बताया कि SI भर्ती का कॉम्पिटिशन एग्जाम दिया था, लेकिन वह फेल हो गया उसकी शादी नहीं हो रही थी। गांव में भी सबको पुलिस SI बनाने के बारे में बता दिया जिसके बाद उसकी शादी की भी बात चल रही थी करीब 15 दिन पहले ही पुलिस की वर्दी खरीदकर लाया था रिश्तेदार की कार में बैठकर इधर-उधर जाता पुलिस वर्दी में लोगों पर रौब झाड़ने लगा