मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा ,,-शाहपुरा की सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वाधान में कस्बे के डाक बंगला परिसर में मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किसान दिवस पर 21 धरती पुत्रों का सम्मान किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया, सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर वर्मा, पार्षद अनिल कुमार नरवल, वरिष्ठ संरक्षक सांवरमल बीवाल व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह विशिष्ट अतिथि थे मंच के द्वारा किसान दिवस पर नगरपालिका परिक्षेत्र के 21 धरती पुत्रों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि किसान एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करें कार्यक्रम में संगठन मंत्री हनीफ खान, वैध सुण्डाराम धानका, गोवर्धन लाल सैनी,जयप्रकाश शर्मा, सीताराम मेहरा, भोलाराम धानका, मनीष कुमार सैनी, कालूराम सैनी, छितर पटेल, जोहरी लाल चावला, कैलाश धानका, रामगोपाल गंगावत, छितरमल बुनकर, किशोर चंद सिसोदिया, उमराव धोबी सहित किसान व मंच के पदाधिकारी मौजूद थे मंच का संचालन सलाहकार शंकर लाल गुर्जर ने किया