जयपुर,, परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि थाना आमेर पर परिवादीया मुस्कान बानो पुत्री श्री नूर मोहममद उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी हाण्डिपुरा आमेर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर के दर्ज कराया की दिनांक 19.12.2022 को प्रार्थीया को सेन्कटम स्कूल से वेतन प्राप्त हुआ था जिसको प्रार्थीया ने अपने मोबाईल के कवर में रख लिया और पैदल पैदल अपने घर आ रही थी समय करीब बजे से आस-पास प्रार्थीया अपने मोबाईल से बात करती हुई आ रही थी ज्यों ही लक्ष्मी पवित्र भोजनालय, मेहन्दी का बास, आमेर की गली में पहुंची तो पीछे से मोटरसाईकिल से दो लडके आये तथा प्रार्थीया का फोन छीन कर भाग गये प्रार्थीया ने पीछा करने की कोशिश की गई किन्तु वह भाग गये प्रार्थीया का फोन रीयलमी सी 13 था 5000 /- रु मोबाईल के कवर मे रखे थे। आदि रिपोर्ट पुलिस थाना आमेर जयपुर पर दर्ज प्रकरण संख्या 566 / 22 धारा 392 आईपीसी में वांछित मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु रोहिताश्व, मोहनलाल, गिरधारी कानि. बबलीराम, की टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के समस्त सिसिटीवी कैमरो की छान बीन कर, सम्भावीत स्थानो पर दबीश दी जाकर आरोपीगणो बारे में सुचना संकलन एंव अथक प्रयास कर मुल्जिम 1. विवेक वर्मा पुत्र राजूराम उम्र 20 साल जाति रैगर निवासी रैगर मोहल्ला हांडीपुरा आमेर पुलिस थाना आमेर जिला जयपुर उत्तर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्द किया गया तथा मुल्जिमान द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल तथा लूट कर ले गये मोबाईल फोन व 5000 /- रु को बरामद कीया गया प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है