जयपुर,,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार संजय बागरिया के खिलाफ जयपुर में दो दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी कई बार चोरी के मुकदमों में जेल भी जा चुका हैं जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जवाहर नगर निवासी दीपेन्द्र पाल के घर से करीब 25लाख रुपए के जेवरता और चांदी चोरी की थी घटना के दौरान दीपेन्द्रपाल घर से कुछ दूरी पर सामान लेने के लिए गए थे। पीड़ित दीपेन्द्र ने पुलिस को बताया था कि वह महज 20 मिनट के लिए घर को लॉक कर के बाहर निकले थे 20 मिनट बाद वापस लौटने पर देखा तो पता चला कि घर का दरवाजा खुला हुआ हैं वहीं घर की अलमारी में रखा हुआ जेवरात और अन्य सामान चोरी हो चुका हैं चोरी की जानकारी मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे करीब दो दर्जन से अधिक कैमरा फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी की पहचान हो पाई जिसके बाद बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया पुलिस ने आरोपी को जयपुर से ही गिरफ्तार किया हैं वहीं आरोपी संजय बागरिया को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा