पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर: जिला पुरुषार्थी समिति के 25 दिसम्बर को अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों हेतु जहां 16 व 17 को 9 प्रत्यक्षियो ने नामांकन दर्ज कराया था वही आज 18 दिसम्बर को नाम वापसी का दिन निर्धारित था। चुनाव समाज को सदैव तोड़ता है,जोड़ता नही इसी विचारधारा को केंद्र में रखते हुए समाज के बुजुर्गों,युवाओं व सम्मानित सदस्यों ने लगातार समझाइश कर अंतरिम चुनाव न कराते हुए सर्व सम्मति से प्रत्यक्षि कुलदीप कालरा को समाज के आगामी कार्यकाल के ताज पहनाते हुए अध्यक्ष पद का ताज पहनाया विपक्षी प्रत्याक्षी राजेश अरोड़ा ने सहर्ष समाज की एकता को केंद्र में रखते हुए अपना नामांकन सहर्ष वापिस लेते हुए पुरुषार्थी समाज मे अपना सर्वस्व देने का भरोसा दिलाया नव नियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने कहा कि ये जीत समाज के प्रत्येक बुजुर्ग,प्रत्येक युवा प्रत्येक वोटर की जीत है। आगामी कार्यकाल समाज की एकता को समर्पित रहेगा साथ ही समाज मे वृद्धजनों को सम्बल प्रदान करना, युवाओं को करियर का निशुल्क मार्गदर्शन दिलवाना, सदस्यता पूरे साल खोलकर अधिक से अधिक समाज के सदस्यों को समाज से जोड़ना सहित महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना सहित हर वर्ग के उन्मूलन हेतु कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी निवर्तमान राकेश अरोड़ा ने सबका धन्यवाद प्रेषित किया