जयपुर ,,आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान कि और से नागतलाई से जल महल तक नाले को ढकवा ने बाबत सम्माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं 3 विधायकों, हेरिटेज नगर निगम जयपुर मेयर, डिप्टी मेयर,एवं 12 पार्षद गणों को ज्ञापन दिए गए सभी से निवेदन किया गया कि आप सब संस्था की ताकत बनकर आवाज को बुलंद करें और जनवरी में आ रहे बजट में इसको शामिल करवा कर नाले को ढकवा ने का काम किया जाए संस्था ने निवेदन किया है इस को जल्द से जल्द नाला ढकवाने एवं नाले के ऊपर दुकानों का निर्माण कार्य किया जाए जिससे जनता को रोजगार का अवसर मिले संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान खान, सलाहकार सर्किल जयपुर मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान, सदस्य अरशद, ओमप्रकाश टेलर, चंदन लालवानी ,नौशाद भाई लोहार जी, इमरान जी, एजाज जी, मोहम्मद जतिन, आदि लोग उपस्थित रहे