जयपुर. सेठी कॉलानी स्थित किशोर संप्रेक्षण गृह से 6 बाल अपचारी दीवार में छेद कर भाग गए घटना मंगलवार रात की है इस संबंध में किशोर गृह के अधीक्षक ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया किशोर गृह के अधीक्षक मानोज गहलोत ने बताया कि बाल अपचारी चारपाई की लकड़ी से बैरिक की दीवार तोड़ रहे थे आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड अंदर गया तो बाल अपचारियों ने उसके मारपीट की और गार्ड को धक्का देकर भाग गए पुलिस ने बताया कि भागने वाले बाल अपचारियों में दो धौलपुर, एक दौसा, एक भरतपुर व दो जयपुर के रहने वाले हैं इनके खिलाफ चोरी, लूट, बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हैं यहां से बाल अपचारियों के भागने की ये साल में पांचवीं घटना है चार महीने पहले भागे तीन किशोर का अभी तक पता नहीं लग सका निजी गार्डों से नहीं संभल रही व्यवस्था किशोर गृह के अधीक्षक ने बताया कि निगरानी के लिए निजी सुरक्षा गार्ड लगाने बाद से बाल अपचारियों के भागने की पांच घटनाओं हो चुकी हैं कई बार पुलिस सुरक्षा के लिए सरकार एवं पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा गया पिछले महीने डीजीपी ने जल्द व्यवस्था करने का अश्वासन दिया था इसके अलावा पीडब्ल्यूडी को भी किशोर गृह की दीवारें बनवाने के लिए प्रपोजल भेजा है