जयपुर,, बांदीकुई में जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष के आह़ान पर चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत बांदीकुई न्यायालय में कर्मचारियों ने सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू किया संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि रवि कुमार बैरवा एवं तहसील उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को क्रमिक अनशन पर मुकेश शर्मा, ललित शर्मा, कुंदन लाल जैन, धर्मेन्द्र शर्मा,महेश सैनी आदि रहे। उन्होने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा धरने पर बैठे न्यायिक कर्मचारियों ने कहा, जब तक मृतक कर्मचारी सुभाष मेहरा को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह धरना दिया जाएगा साथ ही मृतक कर्मचारी को सुभाष मेहरा को न्याय दिलाया जाएगा उन्होंने कहा, आरोपियों को सरकार जल्द से जल्द पकड़कर मृतक कर्मचारी को न्याय दिलाए इस मौके पर बांदीकुई के न्यायिक कर्मचारी मौके पर उपिस्थत थे