सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,,पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही 02 माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार • अपनी ही स्कूल की नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर करता था दुष्कर्म आरोपी से घटना मे प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर को किया जब्त आरोपी के खिलाफ दिनांक29.10.2022 परिवादी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में पदस्थापित शिक्षक कानाराम मीना पिछले तीन चार साल से मेरी बेटी का पीछा कर रहा है तथा मेरी बेटी के मोबाईल पर लगातार कॉल करता है मेरे द्वारा मना करने पर भी वह नहीं मानता है कानाराम मीना मेरी बेटी के साथ अनहोनी घटना कारित कर सकता है इस पर कानूता पुलिस ने एफ आई आर संख्या 852 / 2022 धारा 354ड़ी IPC मे पंजीबद्ध किया गया प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पीड़िता ने आरोपी शिक्षक कानाराम मीना द्वारा पीडिता को जबरदस्ती बहला फुसलाकर अनेक प्रकार की धमकिया देकर पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने का कथन करने पर प्रकरण में धारा 363, 354डी, 376, 506 आईपीसी 3/4 9 (f) / 10, 11/12 पोक्सो एक्ट पृथक से एड की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्व राजीव पचार (IPS) के आदेशानुसार अवनीश कुमार (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन व श्री मेघचन्द मीणा (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व के नेतृत्व में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व एव कानि धीरज 4082, कानि प्रकाश 10660 कानि अशोक कुमार 9001, कानि मुकेश कुमार 7763, कानि रामकुमार 10074 पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयास प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश कई बार आरोपी के निवास व पदस्थापन स्थान पर दबीश दी गई, लेकिन आरोपी अपने स्थान से गैर हाजिर तथा अपने निवास से फरार था आरोपी बार बार अपने मोबाईल नम्बर तथा अपना निवास स्थान बदल रहा था टीम द्वारा तकनीकी साधनो के माध्यम से आरोपी के करेन्ट मोबाईल नम्बर की लोकेसन मालूम कर आज दिनांक 11.12. 20222 को ईलाका थाना मण्डावरी जिला दौसा से गिरफतार किया