ग्रामीणों ने शोभायात्रा पर कि जगह-जगह पुष्प वर्षा आज होगी मूर्तियों कीप्राण प्रतिष्ठा
मनोहरपुर,,कस्बे के छीपा मोहल्ला स्थित श्री रघुनाथ जी गोपाल जी मंदिर में नवनिर्मित श्री विट्ठल नामदेव जी एवं हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर बुधवार को श्री नामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में मूर्तियों को कस्बें में मुख्य मंदिरों के सामने से नगर भ्रमण कराया गया मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास के सानिध्य में किया जाएगा सेवा समिति के गिरधारीलाल छिपा ने बताया कि इस मौके पर कस्बे के श्री रघुनाथ जी गोपाल जी मंदिर से कस्बें के मुख्य मार्गो से बैंड बादन की मधुर स्वर लहरी पर श्रद्धालुओं के समूह ने शौभायात्रा निकाली इस दौरान हाथों में ध्वज पताका लिए हुए ग्रामीणों का समूह के साथ महिलाओं का समूह मौजूद रहा संपूर्ण कस्बा नामदेवजी के जयकारों से गुंजायमान रहा लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा करके श्रद्धालुओं की हौसला अफजाई की यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए रघुनाथ जी गोपाल जी मंदिर जाकर विसर्जित हुई (निस.)आज होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कस्बे के रघुनाथ जी गोपाल जी मंदिर में गुरूवार को सुबह सवा नो बजे विभिन्न धार्मिक स्थलों के संतों की मौजूदगी में श्री विट्ठल नामदेव व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कराया जाएगी