जयपुर 7 दिसंबर नगर निगम हेरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बुधवार को हेरिटेज निगम के सिविल लाइन जोन का औचक निरीक्षण किया आमजन द्वारा बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि जोन द्वारा पट्टे जारी नहीं किय जा रहे है निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक श्री सतीश के कक्ष का निरीक्षण किया गया महापौर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सतीश के पास पिछले 5-6 माह से प्राप्त आवेदनों को अभी तक आगे प्रस्तावित ही नहीं की गई प्रार्थना-पत्र यथावत अपने पास रखे हुए है इसी प्रकार पट्टा जारी करने, नाम हस्तांतरण की स्वीकृति पत्रावलियों के स्वीकृति पत्र / पट्टे नहीं बनाये गये ऐसी पत्रावलियां महीनो से अपने पास बिना कार्यवाही के रख रखी है महापौर द्वारा श्री सतीश कनिष्ठ सहायक को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये एवं भविष्य में पट्टोें के कार्य में लापरवाही नहीं करने के भी निर्देश दिये महापौर ने सभी जोन के अधिकारी कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पट्टा जारी करने के भी निर्देश दिए