मनोहरपुर,,लोचूकाबास स्थित रा.उ.मा. वि. के सभागार में एनएएस शिक्षक / प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को विद्यालय प्रभारी श्रवण लाल बुनकर के सानिध्य में किया गया कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीपक प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना कर मां की मनुहार की। इसके उपरान्त प्रभारी बुनकर ने एनएएस कलस्टर कार्यशाला की उपयोगिता एवं बच्चों को समझकर अध्ययन करने पर जोर दिया। इसके पश्चात मेन्टर सुभाष कश्यप ने एनएएस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहां कि एनएएस के तहत आगामी 2024 प्रश्न पत्र का नया पैटर्न शुरू हो जाएगा इस पैटर्न पर विस्तृत रूप से व्याख्या की मेन्टर शिक्षक नवरत्न स्वर्णकार ने एनएसए के प्रशिक्षण के साथ में विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम से शिक्षकों को बचने के संबंध में अवगत कराया वर्तमान में मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के ऐप इंस्टॉल करने के संबंध में मैसेज व लिंक आते रहते हैं इन लिंक को सोच समझकर ही अप्रूवल करना चाहिए वही नेट बैंकिंग में एप की तुलना में बैंक की अधिकृत साइट पर जाकर ही समस्या का समाधान करना चाहिए विभिन्न प्रकार की वीडियो कॉल से बचना चाहिए क्योंकि आजकल वीडियो कॉलिंग से भी कई प्रकार के फ्रॉड होना सामने आ रहे हैं इस कार्यशाला में 40 संभागियों ने भाग लिया