जयपुर,,ट्रैफिक के बेहतर संचालन के लिए नवनियुक्त ट्रैफिक वार्डन्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने अजमेरी गेट स्थित यादगार में यातायात के बेहतर संचालन में सहयोग के लिए नवनियुक्त ट्रैफिक वार्डन्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जयपुर में शिक्षा व पर्यटन की दृष्टि से यातायात का दबाव अधिक बना रहता है इसमें ट्रैफिक वार्डन का सहयोग जरूरी है उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसके बहुत ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। ट्रैफिक वार्डन को फोटोयुक्त परिचय पत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि ट्रैफिक वार्डन लोगों से शालीनता से पेश आए और शपथ के अनुसार कार्य, व्यवहार एवं आचरण करें। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि जयपुर में यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में एरिया के हिसाब से ट्रैफिक वार्डन व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करने के साथ ही चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उसे यातायात नियमों की जानकारी देने के प्रति जागरूक भी करेंगे 152 ट्रैफिक वार्डन को दिया यातायात प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 152 ट्रैफिक वार्डन को यातायात प्रशिक्षण दिया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात मुस्तफा अली जैदी ने कहा कि पह सामाजिक धार्मिक आयोजन अधिक होते है साथ ही शहर में धरना प्रदर्शन धार्मिक शोभायात्रा निकाली जाती हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन ट्रैफिक वार्डन यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर सभी को यातायात के नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई एवं ट्रैफिक वार्डन को परिचय पत्र भी वितरित किए गए इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया, यातायात निरीक्षक शिक्षा प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक इन्द्रा अहलावत एवं यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित थे