जयपुर,,थाना गलतागेट के क्षेत्र मे बांस की पुलिया के पास दरगाह नीम वाले बाबा की दान पेटी से नशेड़ियों ने नशे के लिये किये हाथ साफ दरगाह कामेटी के सदर मोहम्मद हनीफ ने बताया की पिछले दिनो से बांस की पुलिया के पास स्थित दरगाह नीम वाले बाबा की दान पेटी से पैसो की चोरी हो रहे थी और यह भी बताया की दरगाह के पास खाली जगह होने से लोग अपना वाहन खडा करके चले जाते जिससे नशेड़ियों को बैठने की जगह मिलती थी वही सहयोग सेवा समिति के महामंत्री कलीम भाई ने बताया की 28 नवम्बर को एक युवक दरगाह पर चोरी करने आया था जिसकी एक व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्डिंग करे ली जिसके आधार पर थाना गलतागेट मे मामला दर्ज कराया गया पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है