जयपुर,,राजधानी जयपुर में रियल स्टेट कारोबारी को धमकी देकर पचास लाख की रंगदारी मांगने के मामले में शिप्रापथ थाना पुलिस ने विनोद पथैना गिरोह के गुर्गे ओमवीर उर्फ मोनू, सुशील चौधरी और नटवर चौधरी को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी ओमवीर उर्फ मोनू से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं आरोपी व्यवसायी द्वारा 50 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर विनोद पथैना गिरोह के गुर्गे व्यवसायी पर हमला करने के लिए भरतपुर से आए थे आरोपी विनोद पथैना उ.प्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राज्यों के विभिन्न संगठित आपराधिक गिरोह के बड़े बदमाशों से सम्पर्क हैं डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि कुछ दिनों से विनोद पथैना और उसके साथी देवेन्द्र गुप्ता बिल्डिंग कंस्ट्रेक्शन व्यवसायी से पचास लाख रुपए रंगदारी (अवैध वसूली) के लिए दबाव बना रहे थे मांग के अनुसार रुपए नहीं देने पर मारने की धमकियां दी जा रही थी 4 दिसंबर शाम 5 बजे देवेन्द्र गुप्ता अने ऑफिस मीरा मार्ग मानसरोवर से घर जाने के लिए अपनी कार से रवाना हुए तबी एक के चालक ने देवेन्द्र गुप्ता को जान से मारने के उदेश्य से तेज गति से बांयी तरफ के आगे वाली फाटक के पास टक्कर मारी इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया हार्डकोर बदमाश है विनोद पथैना पुलिस ने बताया कि विनोद पथैना हार्डकोर बदमाश है। वर्ष 2020 मं अरविन्द उर्फ लाला चौधरी नामक बिल्डिंग कंस्ट्रेक्शन व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी वसूलने का दबाव बनाया था जिसके द्वारा रकम नहीं देने पर अचानक उसकी साईट पर पहुंचकर व्यवसायी को जान से मारने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की। व्यवसायी को 9 गोलियां लगी थी। केस में गिरफ्तार होकर विनोद पथैना जेल गया था। एक महीने पहले ही वह जमानत पर छूटा हैं। पुलिस ने विनोद पथैना के गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल, एसीपी हरिशंकर और थानाधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम ने सूचना मिलने के बाद भुसावर भरतपुर निवासी ओमवीर उर्फ मोनू, नटवर चौधरी और नदबई भरतपुर हाल रजत पथ मानसरोवर निवासी सुशील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया इस तरह देते है वारदात को अंजाम पुलिस ने बताया कि विनोद पथैना अपने गुर्गों को भेजकर जयपुर और अन्य शहरं में व्यवसायी तथा बिल्डर्स को चिन्हित कर उनको जान से मारने की धमकी देकर और अन्य तरीकों से भारी रुपयों की डिमांड और अवैध वसूली करते है रुपए नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं