कुंडा धाम में संत प्रहलाद दास जी के सानिध्य में हो रहा आयोजित
मनोहरपुर ,,परमानंद जी कुंडाधाम में पंच दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव का विधिवत आगाज रविवार को संत प्रहलाददास के सानिध्य में हुआ जिसका समापन 8 दिसंबर गुरुवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी वितरण के साथ होगा संत प्रहलाद दास व बनवारी दास सलने बताया कि पंच दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव प्रथम दिवस रविवार को सुबह 8:15 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ में पंडितों के समूह ने सवा लाख गायत्री मंत्रों का जप किया इस दौरान कुंडा धाम गायत्रीमंत्र के उच्चारण से गुंजायमान हो गया इस दौरान मंदिर परिसर की सजावट की गई। संतों की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ माला पहनाई गई मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं का समूह परमानंद जी महाराज व संत प्रह्लाददास के जयकारे लगाते नजर आए इस मौके पर पूर्व सरपंच गणपत लाल गुर्जर ,रामधन पोसवाल ,हंसराज घांघल ,रोहिताश कसाना , ननछुराम चेलरवाल, सूर्यकांत रामस्वरूप कसाना आदि उपस्थित रहे इसी मंगलवार 6 दिसंबर को अखंड रामायण पाठ एवं हवन यज्ञ का आयोजन 12:15 से प्रारंभ होगा 7 दिसंबर बुधवार को आसपास सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं की सहायता से संपूर्ण रात्रि सत्संग का आयोजन किया जाएगा वही 8 दिसंबर गुरुवार को पाटोत्सव व हवनयज्ञ की पूर्णाहुति होगी आयोजित श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरित की जाएगी वही प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन होगा इस मौके पर विभिन्न मंडलों के संतों का समागम होगा