नाकाबंदी के डर व ईंधन बीत जाने से कॉलेज के पास छोड़कर भागे चोर
मनोहरपुर,,कस्बे की शिव कॉलोनी असवाल मोहल्ले से अज्ञात लोगो की और से चुराई गई स्कॉर्पियो गाड़ी को गुरुवार को बरामद कर लिया है पुलिस सहित कार मालिक के परिवारजन मौके से कार को मनोहरपुर पुलिस थाने लेकर आ रहे है थाना पुलिस ने कार चोरी की घटना को 36 घंटे में ही निस्तारित करने में सफलता प्राप्त की है एएसआई जयराम यादव ने बताया कि कार मालिक श्रवण असवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चुराई गई स्कॉर्पियो कार्य की तलाश में विभिन्न थाना इलाकों में सूचनाकर नाकाबंदी करवाई थी। नाकाबंदी से बचते हुए चोरों ने बीच रास्ते में कहीं से कार के लिए ईंधन नहीं लिया। इससे कार में भरा हुआ संपूर्ण ईंधन ने खंडेला में के कॉलेज के पास समाप्त हो गया जिससे स्कॉर्पियो कार रुक गई इससे चोर इस स्कॉर्पियो कार को एक निजी कॉलेज के सामने सर्विस लाइन पर छोड़कर भाग गए काफी समय तक जब इस कार का कोई नही लेकर गया तो ग्रामीणों ने खंडेला पुलिस को सूचना दी जिस पर मनोहरपुर थाना पुलिस ने परिजनों सहित मौके पर पहुंचकर कार को बरामद कर लिया गौरतलब है कि चोरों ने कार चोरी करने से पहले दोसा रोड से एक बाइक चुराई थी। जिसको कार चुराने के बाद में मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे गुरुवार सुबह वाहन मालिक श्रवण असवाल ने मनोहरपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई इस रिपोर्ट में असवाल ने बताया था कि असवाल मोहल्ला शिव कॉलोनी में मेरे मकान में मेरी एक स्कॉर्पियो गाडी खड़ी थी जिसको बुधवार देर रात करीब 3 बजे अज्ञात लोग चुराकर ले गए। जब में सुबह उठा तो कार गायब थी सूचना पर एएसआई जयराम यादव मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले पुलिस ने बाइक की तलाश की तो बाइक शाहपुरा निवासी नंदलाल बुनकर की होना पाई गई जिसको अज्ञात लोग दोसा रोड स्थित उसके कारखाने से चुराकर ले गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की गई गाड़ी की तलाश शुरू की जहां पुलिस की नाकेबंदी देख खंडेला के एक कॉलेज के सामने छोड़कर चोर स्कॉर्पियो को छोड़कर फरार हो गए खंडेला में कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिली स्कॉर्पियो कार