मनोहरपुर,,कस्बे में मनोहरपुर भाजपा मंडल की जन आक्रोश यात्रा को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन शाहपुरा विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई व जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधाणी , एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष बेनीवाल सहित कार्यकर्ताओं से चर्चा की शाहपुरा विधानसभा प्रभारी यादव ने कहा कि कांग्रेस के 4 साल की कुशासन, जंगलराज व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तकजन आक्रोश यात्रा निकाल रही है मनोहरपुर मंडल की यात्रा का शुभारंभ 4 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से परमानंद जी कुंडा धाम से किया जाएगा इसमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे उन्होंने सभी मोर्चा के अध्यक्षों व पदाधिकारियों को एवं पार्टी के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में रथ के साथ चलने का आह्वान किया है उन्होंने हर गांव में , ढाणी में रथ को ले जाकर कांग्रेस का काला चिट्ठा जनता के बीच रखने की अपील की वही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी इस दौरान जन-जन तक पहुंचाना है मंडल अध्यक्ष नाई ने बताया कि 4 दिसंबर को मामटोरी खुर्द, व मामटोरी कला, 5 दिसंबर को नयाबास, टोडी, उदावाला, 6 दिसंबर को घासीपुरा और बिशनगढ़ में जाएगा जहां जगह-जगह नुक्कड़ सभा व मुख्य स्थान पर चौपाल सभा का आयोजन किया जाएगा