मनोहरपुर. कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय न० 1 मनोहरपुर में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जायेगी। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्री-प्राईमरी की कक्षाएं 6 जनवरी2023 से शुरू होगी कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय प्रशासन ने एक दिसम्बर को विज्ञप्ति जारी की दी है इसके साथ ही 2 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आवेदन लिए जायेंगे विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए व० अध्यापिका शकुन्तला यादव की अध्यक्षता में चार सदस्यी समिति का गठन किया गया है प्रधानचार्य डॉ महेन्द्र सिंह पलसानिया ने बताया है कि प्रवेश के लिए मिले आवेदनों की लिस्ट 16 दिसम्बर को स्कूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जायेगी। प्री-प्राइमरी कक्षा के तहत नर्सरी, एलकेजी, एचकेजी प्रत्येक कक्षा में 25 सीटें निर्धारित की गयी है सीटों की संख्या से आधिक आवेदन होने पर 21 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जायेगी। इसके साथ ही 22 दिसम्बर को अग्रिम चयन सूची जारी कर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जायेगी प्री-प्राइमरी कक्षाओं का अध्यापन कार्य 6 जनवरी से शुरू हो जायेगा। बाल वाटिका में प्री-प्राइमरी कक्षाऐ सिर्फ 4 घंटे संचालित होगी इसके लिए सर्दी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक स्कूल का संचालन होगा। जबकि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक स्कूल चलेंगे